केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- पीएम मोदी फिर से सत्ता में आयेंगे,इसलिए डरा विपक्ष

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिर से सत्ता में आने की संभावना से विपक्षी डरे हुए हैं और कई नेताओं को जेल जाने का भय सता रहा;

Update: 2019-04-29 18:12 GMT

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिर से सत्ता में आने की संभावना से विपक्षी डरे हुए हैं और कई नेताओं को जेल जाने का भय सता रहा है।

 मौर्य ने सोमवार को यहां जौनपुर लोकसभा प्रत्याशी डॉ0 के पी सिंह के समर्थन में यहां आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री हैं। उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता एवं भाजपा को मिल रहा भारी जनसमर्थन देखकर सभी विपक्षी दल घबराए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को यह भय सता रहा है कि 2019 के चुनाव में यदि भाजपा की सरकार बनती है तो उन्हें कहीं जेल की सलाखों के पीछे न जाना पड़े।

 मौर्य ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी और वायनाड से हार का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद देश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा । उत्तर प्रदेश में भाजपा बड़ी पार्टी के रूप में लोकसभा में दिखाई देगी । उन्होंने कहा कि गरीबों के खुशहाल होते ही सपा ,बसपा और कांग्रेस के कार्यालयों में ताला लग जाएगा । उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने गरीबों की खुशहाली का संकल्प लिया है ।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2019 का चुनाव देश को 100 साल आगे ले जाएगा। उन्होंने केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जनता को मोदी सरकार ने गरीबों को आवास, शौचालय तथा उनके घर-घर मुफ्त गैस और बिजली कनेक्शन देने का काम किया है, साथ ही सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है। केन्द्र सरकार ने पिछडा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाया ,बाबा साहब भीमराव के पंचतीर्थो का विकास भारतीय सेना को मजबूत बनाना तथा गरीब किसानों को 6000 प्रति वर्ष दिए जाने का फैसला सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। छप्पर की जगह पक्के मकान बन रहे हैं सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक सभी गरीबों का अपना मकान होगा। हर गरीब को बिजली आवास एवं इलाज मुफ्त मिलेगा ।

सपा प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए श्री मौर्य ने कहा की उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और आज वे भाजपा से विकास की बात कर रहे हैं। देश में सबसे ज्यादा परिवारवाद की राजनीति सपा के लोगों ने ही की है। गठबन्धन को निजी लाभ बताते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने वाले दल आज एक होकर अपनी चाल में कामयाब होना चाह रहे हैं , लेकिन देश की जनता अब उनके शब्द जाल में फंसने वाली नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News