डब्ल्यूटीए रैंकिंग में केर्बर शीर्ष पर

महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में इस सप्ताह शीर्ष-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है;

Update: 2017-05-29 18:19 GMT

मेड्रिड। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में इस सप्ताह शीर्ष-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जर्मनी की एंजेलिके केर्बर सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिका की सेरेना विलियम्स को दूसरा स्थान मिला है। गर्भवती होने के कारण सेरेना का इस साल कोर्ट पर उतरना संभव नहीं है। 

चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा तीसरे और रोमानिया की सिमोना हालेप को चौथा स्थान मिला है। स्पेन की गर्बिने मुगुरुजा पांचवें स्थान पर हैं।

वहीं यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना छठे स्थान पर हैं। सातवें स्थान पर स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा हैं। आठवें स्थान पर ब्रिटेन की योहाना कोंटा मौजूद हैं। रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा नौवें और पोलैंड की एजनिएस्का रादवांस्का 10वें स्थान पर बनी हुई हैं। 
 

Tags:    

Similar News