केरल में जद(एस) मंत्री टी थॉमस ने दिया इस्तीफा 

 केरल के जल संसाधन मंत्री एवं जनतादल (एस) के नेता टी थॉमस ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया;

Update: 2018-11-26 11:40 GMT

तिरुवनंतपुरम ।  केरल के जल संसाधन मंत्री एवं जनतादल (एस) के नेता टी थॉमस ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन को सौंप दिया है।

 थॉमस ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक क्लिफ निवास पर जाकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप।  विजयन से संक्षिप्त मुलाकात के बाद थॉमस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह पार्टी के निर्णय का पालन कर रहे हैं। पार्टी में टूट की आशंका से साफ इंकार करते हुए उन्होंने कहा,“समाजवादी हमेशा से वाम मोर्चा के साथ रहे हैं और वह इस विचारधारा के साथ अपने राजनीतिक जीवन के संकट के समय में भी खड़े रहे हैं।” 

थॉमस ने समाज की सेवा के लिए किए गए अपने कई कार्यक्रमों पर प्रसन्नता व्यक्त की। लेकिन साथ ही अधूरी परी चीजों के पूरा नहीं होने पर अप्रसन्नता भी व्यक्त की। 

नये नेतृत्व के सवाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व इस संबंध में कोई निर्णय लेगा कि अगला जद (एस) प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? उन्होंने कहा कि वह पार्टी में किसी पद के लिए नहीं हैं। 

इसबीच पार्टी सूत्रों ने बताया कि जद(एस) प्रमुख एवं पलाक्काड-चित्तुर के विधायक के कृष्णाकुट्टी मंगलवार की शाम को पिनरायी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। 

इससे पूर्व जद(एस) के महासचिव कुंवर दानिश अली ने कहा कि पार्टी के राज्य नेताओं की बेंगलुरु में आयोजित हाल की बैठक में  थॉमस काे मंत्री पद से हटाने को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया था।  थॉमस को हटाने को लेकर हुई संधि पूर्व के एक निर्णय पर आधारित था जिसके मुताबिक ढ़ाई वर्षाें का कार्यकाल पूरा होने पर  थॉमस मंत्री पद  कृष्णाकुट्टी को सौंप देंगे। 

बेंगलुरु बैठक में पार्टी के विधायक के कृष्णाकुट्टी और सी के नानू मौजूद थे जबकि  थॉमस इससे अलग रहे। 
 

 

Full View

Tags:    

Similar News