केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी,एयरपोर्ट प्राइवेट कंपनी को दिए जाने पर किया विरोध

मोदी कैबिनेट के केरल एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौंपने के फैसले पर राज्य के सीएम पिनाराई विजयन ने नाराजगी जाहिर की हैं... केरल के त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निजीकरण को लेकर सीएम विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा;

Update: 2020-08-21 14:01 GMT

मोदी कैबिनेट के केरल एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौंपने के फैसले पर राज्य के सीएम पिनाराई विजयन ने नाराजगी जाहिर की हैं... केरल के त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निजीकरण को लेकर सीएम विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है,लोकतंत्र में सरकारें इसलिए बनती हैं कि देश को संविधान के दायरे में रहकर एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ चलाया जा सके...इसलिए सरकार पर ये ज़िम्मेदारी होती है कि वो देश को चलाने में सरकारी विभागों के साथ ही सरकारी कंपनियों को सुचारू रूप से चला सकें,,,लेकिन इस समय देश की मोदी सरकार हर सरकारी कंपनी का निजीकरण करने पर आमादा है, केंद्र सरकार ने रेलवे, दूरसंचार और बैंकों का पहले ही निजीकरण कर दिया है.. लेकिन मोदी कैबिनेट ने जैसे ही भारत के 6 एयरपोर्ट को निजी हाथों में देने का फैसला सुनाया तो केरल सरकार ने इस पर आपत्ति जताते हुए इस मामले में केंद्र को पुनर्विचार करने की अपील की है.. जी हां केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रबंधन और संचालन को एक निजी हाथों में सौंपने के फैसले का विरोध किया है.
मोदी को भेजे पत्र में विजयन ने लिखा कि फैसले के दौरान केरल सरकार की अनदेखी की गई है. चिट्ठी में मांग की गई है कि एयरपोर्ट के संचालन और प्रबंधन को Special Purpose Vehicle (SPV) को स्‍थानांतरित किया जाए, जिसमें केरल सरकार प्रमुख साझेदार है. केरल के सीएम ने कहा कि यह नागरिक विमानन मंत्रालय और भारत सरकार की ओर से 2003 में दिए गए आश्‍वासन के खिलाफ है. उन्होंने इस मामले में पीएम के दखल की मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को लिए गए 'एकतरफा फैसले' के मद्देनजर 'पूर्ण सहयोग' नहीं कर पाएगी.

Tags:    

Similar News