मुल्लापेरियार बांध के बारे में 'गलत सूचना' दे रही है केरल सरकार: पलनीस्वामी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने आज कहा कि केरल सरकार मुल्लापेरियार बांध के बारे में 'गलत सूचना' दे रही है ताकि बांध का जल ग्रहण स्तर 152 फीट तक नहीं पहुंचे;

Update: 2018-08-24 16:50 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने आज कहा कि केरल सरकार मुल्लापेरियार बांध के बारे में 'गलत सूचना' दे रही है ताकि बांध का जल ग्रहण स्तर 152 फीट तक नहीं पहुंचे।

पलनीस्वामी ने तिरुचिराप्पली के समीप मुक्कोम्बु में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान केरल सरकार के इस आरोप को खारिज कर दिया कि मुल्लापेरियार बांध के गेट को खोलने से राज्य में बाढ़ आई।

मुल्लापेरियार बांध केरल में स्थित है लेकिन इसका स्वामित्व व संचालन का अधिकार तमिलनाडु के पास है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, बांध का जल संग्रहण स्तर 142 फीट है।

पलनीस्वामी ने कहा कि मुल्लापेरियार बांध से छोड़ा गया पानी केवल एक जगह गया।

केरल सरकार ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय में कहा था कि तमिलनाडु सरकार द्वारा मुल्लापेरियार बांध से अचानक छोड़ा गया पानी राज्य में इस प्रलयकारी बाढ़ की एक वजह है।

पलनीस्वामी ने 16 अगस्त को अपने केरल समकक्ष पिनाराई विजयन को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि उनके अधिकारियों को केरल के मुल्लापेरियार बांध के तराई क्षेत्रों में वर्षा के आंकलन करने की अनुमति नहीं दी गई। इसके साथ ही उन्होंने वास्तविक समय के आधार पर बारिश के आंकड़े को पड़ोसी राज्य से साझा करने का आग्रह किया था।

Full View

Tags:    

Similar News