केरल :एक ही परिवार के चार लोग मृत पाए गए

केरल में उत्तरी जिला कासरगोड के मुल्लेरिया में एक ही परिवार के चार सदस्य आज मृत पाए गए;

Update: 2018-05-04 11:35 GMT

कासरगोड। केरल में उत्तरी जिला कासरगोड के मुल्लेरिया में एक ही परिवार के चार सदस्य आज मृत पाए गए। 

पुलिस ने बताया कि मुल्लेरिया निवासी अदूर राधाकृष्णन (39), उनकी पत्नी प्रसीता (33) और बेटे काशिनाथ (5) तथा सबरीनाथ (3) अपने घर में फांसी के फंदे से लटके मिले। 

उन्होंने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन लोगों ने यह कदम किन कारणों से उठाया। 

Tags:    

Similar News