केरल: RSS पर हमले के विरोध में देवरिया में प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के देवरिया में आज लोकतंत्र बचाओ मंच के तत्वाधान में केरल में हो रहे वामपंथियों द्वारा आरएसएस) के लोगों पर जानलेवा हमले के विरोध में सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया;
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में आज लोकतंत्र बचाओ मंच के तत्वाधान में केरल में हो रहे वामपंथियों द्वारा राष्ट्रीय स्वंय सेवक (आरएसएस) के लोगों पर जानलेवा हमले के विरोध में सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी आबरार अहमद को सौंपा।
लोकतंत्र बचाओ मंच के संयोजक राजेश कुमार मिश्र ने यहां बताया कि केरल में वामपंथियों द्वारा आरएसएस तथा विचार परिवार के लोगों पर हमला किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मई 2016 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केरल में सरकार बनने के बाद आरएसएस के लोगों पर हमले किये जा रहे हैं।
केरल में स्वंय सेवक संतोष कुमार की हत्या कर दी गयी। वहां आरएसएस और स्वयं सेवक के लोगों के साथ आये दिन इस प्रकार घटनायें हो रही है जिससे वहां भय का वातावरण उत्पन्न हो गया है।
कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते कर खूनी हिंसा को तत्काल रोकने के लिये आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।