केरल माकपा सचिव ने स्वपना सुरेश के खिलाफ मानहानि का केस किया

केरल माकपा सचिव एम.वी. गोविंदन ने मंगलवार को सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया;

Update: 2023-05-02 21:54 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल माकपा सचिव एम.वी. गोविंदन ने मंगलवार को सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया। मामला दर्ज करने के लिए गोविंदन कन्नूर जिले के तलिपराम्बु की स्थानीय अदालत में खुद पेश हुए।

अपनी याचिका में उन्होंने कहा कि उनके (स्वपना सुरेश) बयान के पीछे एक साजिश थी जो उन्हें बदनाम करने के लिए थी।

यह सब तब शुरू हुआ जब गोविंदन ने पिछले महीने स्वप्ना को एक करोड़ रुपये का मानहानि का लीगल नोटिस भेजा था। अपनी प्रतिक्रिया में स्वपना ने कहा कि वो गोविंदन से माफी नहीं मांगेगी और कानूनी कार्यवाही शुरू होने का इंतजार कर रही हैं।

गोविंदन ने तब स्पष्ट किया कि वह अपने मामले को आगे बढ़ाएंगे।

गोविंदन ने स्वप्ना सुरेश के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए केस दर्ज कराया है। स्वना ने कहा था कि एक बिचौलिया विजेश पिल्लई ने उनसे मुलाकात की और उन्हें यह कहते हुए धमकी दी कि गोविंदन ने कहा है कि अगर वह मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ लगाए गए आरोप वापस नहीं लेती हैं तो वह उन्हें खत्म कर देंगे। स्वपना के मुताबिक बिचौलिए ने 30 करोड़ रुपये लेकर मलेशिया चले जाने की पेशकश की थी।

गोविंदन के अब केस दर्ज करने के बाद स्वपना ने कहा है कि वो ये केस लड़ेंगी।

Full View

Tags:    

Similar News