केरल का कोविड टीपीआर 13 फीसदी के आसपास मंडरा रहा
केरल में पिछले 24 घंटों में 98,640 नमूनों की जांच के बाद कोविड से संक्रमण की दर 13 फीसदी के आसपास बनी हुई है, हालांकि सोमवार को कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 13,049 रही;
तिरुवनंतपुरम। केरल में पिछले 24 घंटों में 98,640 नमूनों की जांच के बाद कोविड से संक्रमण की दर 13 फीसदी के आसपास बनी हुई है, हालांकि सोमवार को कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 13,049 रही। मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने एक बयान में यह बात कही। सोमवार के नए मामलों के आंकड़े पिछले दिनों की तुलना में कम थे, क्योंकि आमतौर पर रविवार को जांच के लिए भेजे गए नमूनों की संख्या भी अन्य दिनों की तुलना में कम होती है।
बयान में यह भी कहा गया है कि 20,004 लोगों के निगेटिव आने के बाद 1,69,512 सक्रिय मामले थे।
कोविड से और 105 लोगों की मौत होने के साथ मरने वालों की कुल संख्या 17,852 तक जा पहुंची।
मलप्पुरम जिले में 2,052 नए मामले आए, जो रोजाना मामलों की सबसे अधिक संख्या है। इसके बाद त्रिशूर का स्थान है, जहां 1,762 लोग संक्रमित पाए गए।