केरल: माकपा कार्यालय पर बम धमाका, 1 घायल

केरल के कोझीकोड़ जिले के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के सचिव पी मोहन के कार्यालय पर अज्ञात लोगों ने आज बम से हमला किया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया;

Update: 2017-06-09 12:30 GMT

कोझीकोड।  केरल के कोझीकोड़ जिले के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के सचिव पी मोहन के कार्यालय पर अज्ञात लोगों ने आज बम से हमला किया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।

पार्टी ने इस घटना के विरोध में शहर में एक दिवसीय हड़ताल का अाह्वान किया है। माकपा सूत्रों के अनुसार यह हमला उस समय किया गया जब श्री मोहन एक दौरे से लाैटने के बाद दस बजे कार्यालय पहुंचे थे।

इस हमले में वह सुरक्षित हैं लेकिन एक कार्यकर्ता घायल हो गया है। माकपा ने इस घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच भाजपा ने इस जिले के वाटकारा में पार्टी के कार्यालयों पर माकपा के कथित हमलों को लेकर बंद का आह्वान किया है।
 

Tags:    

Similar News