केरल : 3 अस्पतालों के भर्ती से इनकार करने पर शख्स की मौत
राज्य के तीन अस्पतालों के भर्ती करने से इनकार करने की वजह से एक 62 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। अस्पतालों ने वेंटिलेटर की कमी का हवाला देते हुए बुजुर्ग को भर्ती करने से इनकार किया;
कोट्टायम (केरल)। राज्य के तीन अस्पतालों के भर्ती करने से इनकार करने की वजह से एक 62 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। अस्पतालों ने वेंटिलेटर की कमी का हवाला देते हुए बुजुर्ग को भर्ती करने से इनकार किया।
इसमें एक सरकारी अस्पताल शामिल है। व्यक्ति के परेशान परिवार ने यह जानकारी दी।
जैकब थॉमस (62) एच1एन1 से पीड़ित थे। उन्हें तबियत बिगड़ने के बाद एक एंबुलेंस से इडुक्की जिले के कट्टपना से कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।
थॉमस की बेटी रेनी जैकब ने मीडिया से कहा, "हम कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में पहुंचे। लेकिन पीआरओ ने हमसे कहा कि वे मेरे पिता को भर्ती नहीं कर सकते, क्योंकि वहां वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं है। भावुक याचना के बावजूद कोई चिकित्सक उन्हें देखने तक नहीं आया।"
उन्होंने कहा, "इसके बाद हम उन्हें कारियाथास अस्पताल ले गए, जिसने भी उन्हें भर्ती करने से इनकार कर दिया। हम फिर उन्हें माथा अस्पताल ले गए। वहां भी उन्हें भर्ती नहीं किया गया। चूंकि हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था, हमने फिर कोट्टायम अस्पताल से मदद मांगी। लेकिन किसी ने मेरे पिता को देखा तक नहीं। वह मृत एंबुलेंस में पड़े रहे।"
थॉमस के परिवार ने पुलिस में चिकित्सा लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के.शैलजा ने चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय को मामले की जांच के लिए कहा है।