केला अनुसंधान टीम को छोटेलाल रेशा पेडर मशीन देकर करेंगे सम्मानित

प्रदेश में पहली बार यदि किसी ने कृषि के क्षेत्र में कोई नवाचार करके विश्व स्तर पर नाम रोशन किया है;

Update: 2018-06-27 13:31 GMT

जांजगीर। प्रदेश में पहली बार यदि किसी ने कृषि के क्षेत्र में कोई नवाचार करके विश्व स्तर पर नाम रोशन किया है तो वह जिले के 15 सदस्यीय केला अनुसन्धान टीम जाज्वल्यदेव कृषक आत्मा समिति बहेराडीह है। यहां के किसानों ने केले के तने से रेशा निकालकर कपड़ा तैयार किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीते 17 मार्च को भेंट किया।

इसके साथ ही मध्य प्रदेश स्थित भोपाल में आयोजित 15 मई को केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत 28 मई को जिले के बम्हनीडीह ब्लाक मुख्यालय विकास यात्रा में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को जिला प्रशासन की ओर से केला के रेशे से बना जैकेट और गमछा भेंट किया गया।

कृषि के क्षेत्र में नवाचार करने वाले तथा जिला व प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाली केला अनुसंधान टीम को यदि किसी समाजसेवी व्यक्ति ने मदद किया तो वह है ब्रांच सेकेट्री युवा मजदूर कांग्रेस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बाराद्वार निवासी छोटेलाल यादव है।

उन्होंने इस सफल प्रयोग में शामिल 15 सदस्यीय केला अनुसंधान टीम के हौसले को बुलंद करते हुए एक बड़ा व्यापार खड़े करने में शुरुआती दौर में भूमिका अदा करते हुए एक नई पहचान दिलाई। हलाकि इस अनुसंधान टीम बहेराडीह पहुंचे कमिश्नर टीसी महावर ने हरसंभव मदद का अस्वासन दिया है।

मगर इससे पहले समाजसेवी छोटेलाल यादव ने इस टीम को सबसे पहले सहयोग करने का विचार रखा। इसके लिए केला अनुसंधान टीम ने उन्हें बधाई दी है। इस टीम में अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, दीनदयाल यादव, शोभाराम यादव, राजेश कुमार, रेवती यादव, गीता यादव, सतरूपा यादव, संतोषी यादव, बेदिनबाई, कांति बाई, द्रोपती, निर्मला, बबीता कौशिक, जागेश्वर प्रसाद कौशिक, पूरन देवांगन आदि तीन गांव के प्रगतिशील नवाचार कृषक शामिल है। 

Tags:    

Similar News