केजरीवाल करेंगे दिल्ली के अस्पतालों में तैयारियों की समीक्षा

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बरसात के मौसम में मच्छर जनित रोगों के बढ़ते प्रकोप के बीच सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे;

Update: 2017-08-14 13:21 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बरसात के मौसम में मच्छर जनित रोगों के बढ़ते प्रकोप के बीच सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

दिल्ली सरकार न गोरखपुर के सरकारी बीआरडी अस्पताल में पिछले पांच दिनों के दौरान साठ से ज्यादा बच्चों की मौत की घटना के परिप्रेक्ष्य में यह कदम उठा रही है। यह अस्पताल अपने क्षेत्र में इंसेफलाइटिस पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए एक जाना माना नाम है।

आरोप है कि अॉक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने के कारण अस्पताल में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई है। दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्री केजरीवाल ने जल्दी ही राज्य सरकार के अधीन आने वाले सभी सरकारी अस्तपालों के अधीक्षकों की समीक्षा बैठक करने वाले हैं।

इसकी तैयारियों के मद्देनजर अस्पताल अधीक्षकों से उनके अस्पतालों में मौजूद दवाइयों और दैनिक उपकरणों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। बैठक में इन सभी रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी। शहर की तीनों नगर निगमों द्वारा हाल में जारी की गई साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में तेजी आई है। 

Tags:    

Similar News