19 सितंबर को उत्तराखंड दौरे पर जाएंगे केजरीवाल, करेंगे चुनावी शंखनाद
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 सितंबर को हल्द्वानी आएंगे;
By : एजेंसी
Update: 2021-09-15 00:00 GMT
देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 सितंबर को हल्द्वानी आएंगे।
आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। श्री केजरीवाल का ये पहला कुमायूं दौरा है। इससे पहले वह दो बार देहरादून आ चुके हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस दौरान वह कोई बडी घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने अपने उत्तराखंड के पहले दो दौरों के दौरान, बिजली गारंटी के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रतिमाह हर परिवार को देने की घोषणा की थी। उसके बाद सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने के साथ, उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की थी। उनका ये दौरा पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है।