केजरीवाल विचित्र इंसान, बिना सोचे-समझे बोलते है: अमरिंदर सिंह

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि पंजाब और हरियाणा सरकारें प्रदूषण को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही हैं।;

Update: 2017-11-10 12:43 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि पंजाब और हरियाणा सरकारें प्रदूषण को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही हैं, जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल को अजीब व्यक्ति करार दिया है।

दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा था पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के वजह से पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के ऊपर स्मॉग की घनी चादर छा गई है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत को खतरा पैदा हो गया है।

इन दोनों राज्यों को राजनीति को किनारे कर हर साल पैदा होने वाली पराली समस्या का मिलजुलकर हल निकालने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने पराली को जलाने की बजाए उसे इकट्ठा करने का सुझाव भी दिया था। केजरीवाल के वार पर पलटवार करते हुए पंजाब के सीएम ने कहा कि केजरीवाल विचित्र इंसान है वो उस मामले में भी टांग अड़ा देते हैं जिसकी उन्हें समझ नहीं है।

कैप्टन ने केजरीवाल से पूछा कि खेती के बारे में वो क्या जानते हैं? अगर पंजाब में दो करोड़ टन पराली पैदा होती है, तो किसानों को उसे कहां रखने के लिए कहा जाए?  वहीं मिलने का समय नहीं दिए जाने पर पंजाब के सीएम ने कहा कि जो चीज केजरीवाल के बस में नहीं है, उस पर मीटिंग करके वे क्या करेंगे। इसका कोई फायदा नहीं है क्योंकि इस मामले में केंद्र के हस्तक्षेप की जरूरत है।

Tags:    

Similar News