केजरीवाल ने कोरोनावायरस का प्रसार रोकने के उपायों की समीक्षा की 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल ने आज कोरोनावायरस प्रसार को रोकने के उपायों पर सभी जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की;

Update: 2020-03-16 16:07 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल ने आज कोरोनावायरस प्रसार को रोकने के उपायों पर सभी जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। केजरीवाल और मंत्रियों मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और कैलाश गेहलोत ने दिल्ली सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोनावायरस रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की।

दिल्ली सरकार ने Coronavirus को फैलने से रोकने के लिए आज कुछ नए क़दम उठाए हैं https://t.co/bE6AeY8VvK

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 16, 2020

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "कोविड-19 के प्रसार को रोकने के दिल्ली सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की डीएम, एसडीएम, निगम आयुक्तों, केबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की।"

दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस के 7 मामले आ चुके हैं, जिसमें 2 ठीक हो चुके हैं और 1 मरीज की मौत हो गई है।

कोरोना से लड़ने के तैयार हैं केजरीवाल सरकार। pic.twitter.com/rsyHEoP8qj

— AAP (@AamAadmiParty) March 16, 2020

एहतियात के तौर पर सरकार ने यहां स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्वीमिंग पूल और सिनेमाघर बंद कर दिए हैं।

सार्वजनिक दफ्तरों और वाहनों को भी विसंक्रमित करना अनिवार्य कर दिया गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार रात को कहा कि देश में कोविड-19 के 110 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। वहीं इस बीमारी के 13 मरीज ठीक हो गए हैं।

देश में अब तक कोविड-19 के कारण दो मौतें हो चुकी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News