अंकित सक्सेना के परिजनों से मिले केजरीवाल, मुआवजे पर चुप्पी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 23 वर्षीय फोटोग्राफर अंकित सक्सेना के परिजनों से मुलाकात की;
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 23 वर्षीय फोटोग्राफर अंकित सक्सेना के परिजनों से मुलाकात की। बता दें कि अंकित की उसकी प्रेमिका के परिवारवालों ने बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या कर दी थी और उसके बाद ही यह दबाव बन रहा था कि केजरीवाल ने परिवारजनों से मुलाकात तक नहीं की है। हालांकि आज भी मुआवजे को लेकर उम्मीदें धरी रह गईं। मुख्यमंत्री ने परिवार को हर सहायता का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द न्याय मिले इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाएंगे व सरकार अच्छा वकील मुहैया करवाएगी।
इससे पहले तीन फरवरी को दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने अंकित के परिजनों से मुलाकात की थी और फिर उनकी चोटिल मां व पिता को चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध करवाई। उन्होंने ही केजरीवाल पर इस मामले में चुप्पी साधने के आरोप लगाए थे। इसके अगले दिन केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्होंने अंकित के पिता से बात की और वह उन्हें न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार के बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे।
दूसरी ओर अंकित के पिता ने बेटे के हत्यारों को मौत की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम न्याय चाहते हैं, मेरे बेटे के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए। मैं एक आम आदमी हूं और मेरे पास मुकदमा लडऩे के लिए संसाधन नहीं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से मुकदमा लडऩे में मदद करने के वादे को लेकर उन्होंने कहा, यदि दिल्ली सरकार ऐसा करती है तो हम आभारी होंगे।