तीस हजारी झड़प में घायल वकीलों से मिले केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीस हजारी अदालत परिसर में पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच हिंसक झड़प में घायल वकीलों से रविवार को सेंट स्टीफंस अस्पताल में मुलाकात की
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीस हजारी अदालत परिसर में पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच हिंसक झड़प में घायल वकीलों से रविवार को सेंट स्टीफंस अस्पताल में मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि दिल्ली सरकार उनके इलाज का पूरा खर्च उठाएगी।
श्री केजरीवाल ने घायल वकीलों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “कल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। जिस तरह वकीलों पर गोलियां चलायी गयीं, मैं उसकी निंदा करता हूं। मैंने गोलीबारी में घायल दो लोगों से अस्पताल में मुलाकात की। उनकी हालत अब स्थिर है। उनके इलाज का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।”
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि दिल्ली उच्च न्यायालय की आेर से आदेश जारी होने के बाद इंसाफ होगी। मैं आशा व्यक्त करता हूं कि भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी।”
गौरतलब है कि अदालत परिसर में शनिवार को पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच हिंसक झड़प में 21 पुलिसकर्मी और आठ वकील घायल हो गए। इस दौरान कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।