मेट्रो किराया वृद्धि पर केजरीवाल ने दिया निर्देश
मेट्रो के किराये वृद्धि रोकने की मांग के साथ आम आप के विधायकों ने जहां मेट्रो के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा तो वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज दिल्ली मेट्रो बोर्ड की आपात बैठक बुलाने के निर्देश दिए;
नई दिल्ली। मेट्रो के किराये वृद्धि रोकने की मांग के साथ आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जहां मेट्रो के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली मेट्रो बोर्ड की आपात बैठक बुलाने के निर्देश दिए। दिल्ली सरकार की मांग पर बोर्ड की बैठक आहूत करने के निर्देश देते हुए केजरीवाल ने मुख्य सचिव, वित्त सचिव, परिवहन सचिव आदि की मौजूदगी में कहा कि यह समझ से परे हैं कि मेट्रो ने आखिर 100 प्रतिशत वृद्धि की सिफारिश 5-21 किलोमीटर के बीच कैसे कर दी गई।
उन्होने बताया कि मेट्रो के अपने आंकड़े बताते हैं कि मई में हुई वृद्धि के बाद जून में पांच फीसद यात्रियों की संख्या कम हो गई जबकि इसी माह में बीते दो वर्ष ये आठ से नौ प्रतिशत बढ़ी है। इसी तरह अगस्त में पांच प्रतिशत कम हुई। दिल्ली सरकार ने वृद्धि को यात्रियों पर भार बताते हुए कहा कि इससे नकारात्मक असर पड़ेगा और सड़कों पर वाहन बढ़ेगे तो वहीं यात्रियों की संख्या में कमी होगी इससे सर्दियों में वायु प्रदूषण से लड़ाई का अभियान भी प्रभावित होगा। आप विधायकों ने भी कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए किराया बढ़ाने के अलावा दूसरे व्यवसायिक तरीके इजाद कर सकती है। किराया बढ़ाने से सीधा दिल्ली के आम लोगों की जेब पर असर पड़ेगा और लोग मेट्रो का सफर करना कम कर देंगे।
आम आदमी पार्टी की व्यापारी विंग ने भी बढोतरी के विरोध में झंड़ा उठा लिया है और कहा किवृद्धि से व्यापारी भी नाराज हैं और इसी को लेकर आप ट्रेड विंग ने केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर किराया ना बढाने की गुजारिश की है। आप ट्रेड विंग का कहना है कि किराया बढ़ाये जाने पर खासतौर पर व्यापारी अपने निजी वाहनों का ज्यादा उपयोग करेंगे जिससे ना केवल सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ेगा बल्कि प्रदूषण और पार्किंग की समस्या भी उत्पन्न होगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी वृद्धि के खिलाफ हैं लेकिन सरकार द्वारा किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों को मंजूरी देने के बाद अब विरोध को नाटक करार देते हैं। उन्होने मिनट्स का हवाला देते हुए कहा कि तब सरकार ने समिति की सिफारिशों को स्वीकारा था।