10 दोस्तों को डेंगू के बारे में जागरूक करने की केजरीवाल की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ आम आदमी पार्टी सरकार की अनोखी मुहिम के तहत राजधानीवासियों से 10 चैम्पियन जोड़ने की अपील की है;
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ आम आदमी पार्टी सरकार की अनोखी मुहिम के तहत राजधानीवासियों से 10 चैम्पियन जोड़ने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो जारी करके श्री केजरीवाल ने ‘10 हफ्ते, 10 बजे और 10 मिनट’ अभियान के तहत इसमें '10 चैंपियन' जोड़ने की बात की है। उन्होंने ने लोगों से 10 दोस्तों को फोन करके इस अभियान से जोड़ने की अपील की है।
‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ मुहिम का आज चौथा रविवार है। इस अभियान में श्री केजरीवाल को बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटरों और उपराज्यपाल के अलावा बड़े अधिकारियों का समर्थन भी मिल चुका है।
मुख्यमंत्री ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “आज 10 मिनट घर की जांच करने के बाद मैंने अपने 10 दोस्तों को फोन करके उन्हें अपने घरों की चेकिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया।”