कोरोना से लड़ने वाले 'दिल्ली के हीरो’ को केजरीवाल ने किया सलाम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि आज दिल्ली सबसे मुश्किल जंग अपने दिल्ली के इन योद्धाओं की वजह से इतनी मजबूती से लड़ रही है

Update: 2020-05-28 03:47 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना महामारी और लाॅकडाउन के दौरान दिल्ली वासियों को सुरक्षित रखने के लिए अपने जान की परवाह किए बगैर रात-दिन काम कर रहे डॉक्टर, नर्स, प्रिंसिपल और शिक्षक, राशन वितरण, सिविल डिफेंस वालेंटियर, पुलिस, आशा वर्कर, बस चालक, कंडक्टर व माॅर्शल को सलाम करते हुए उन्हें ‘दिल्ली के हीरो‘ नाम दिया है।

श्री केजरीवाल का कहना है कि आज दिल्ली सबसे मुश्किल जंग अपने दिल्ली के इन योद्धाओं की वजह से इतनी मजबूती से लड़ रही है। इन योद्धाओं की वजह से ही कोरोना वायरस के ठीक हो रहे मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। इनकी वजह से ही दिल्ली में 10 लाख लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाया जा रहा है। इनकी वजह से ही लाखों प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है। दिल्ली के यह हीरो अपना घर-बार छोड़कर रात-दिन बस दिल्ली को सुरक्षित करने की जंग लड़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने इनकाे धन्यवाद किया, उन्हें सलाम किया और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिल्ली के हंगर रिलीफ सेंटर के कुक विजय यादव का वीडियो ट्वीट कर कहा कि महामारी के दौरान हमारे हंगर रिलीफ सेंटर के रसोइये जरूरतमंदों के लिए खाना बना कर पुण्य का काम कर रहे हैं। रोजाना 10 लाख लोगों की भूख मिटाने का काम करते हैं ये दिल्ली के हीरो। दिल्ली इन कोरोना योद्धाओं के जज़्बे को सलाम करती है।

एक अन्य ट्वीट कर श्री केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान हममें से ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों में बंद थे लेकिन कुछ दिल्लीवासी अपने जान की परवाह किए बिना हमारे शहर और देश की सेवा में तैनात थे। इन दिल्ली के हीरो को पूरी दिल्ली सलाम करती है।

Full View

Tags:    

Similar News