'मानसून में दवाईयों के प्रयोग में रखें सावधानी'

मानसून में रोग जहां सक्रिय हो जाते हैं वहीं रोग सक्रिय होने पर आम जनमानस को दवाईयों के प्रयोग में सतर्कता बरतनी चाहिए;

Update: 2017-07-21 12:21 GMT

नई दिल्ली (देशबन्धु)। 'मानसून में रोग जहां सक्रिय हो जाते हैं वहीं रोग सक्रिय होने पर आम जनमानस को दवाईयों के प्रयोग में सतर्कता बरतनी चाहिए।

बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न लें, खुद दुकान से दवा खरीद कर न खाएं और एक्सपायर हो चुकी दवाईयों के प्रति भी जागरूकता जरूरी है। 

सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए यह उद्गार दिल्ली भेषण विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय के उपकुलपति रमेश कुमार गोयल ने व्यक्त किए।

उन्होने ज्ञानवर्धन करते हुए दवाईयों के  उपयोग व दुरूपयोग के  बारे में विस्तार से बताया।

Tags:    

Similar News