1.20 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की केसीआर के भतीजे ने
टीआरएस के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के भतीजे टी. हरीश राव ने आज तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सिद्दीपेट सीट से 1.20 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-11 18:27 GMT
हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के भतीजे टी. हरीश राव ने आज तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सिद्दीपेट सीट से 1.20 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की। केसीआर मंत्रिमंडल में सिंचाई मंत्री रहे हरीश ने तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भवानी मरिकांति को कुल 1,20,650 मतों के अंतर से हराया।
हरीश ने पहली बार 2004 में यहां हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। उस समय इस सीट को केसीआर ने छोड़ दिया था। उसके बाद से, हरीश ने इस विधानसभा क्षेत्र में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली।
46 वर्षीय नेता ने चुनाव दर चुनाव अपना मत प्रतिशत बढ़ाया। 2014 में, वह 95,000 मतों के अंतर से चुने गए थे, जोकि राज्य में सबसे ज्यादा मतों के अंतर में से एक था।