कौशाम्बी: प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान

उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी के पश्चिम शरीरा क्षेत्र में प्रेमी युगल ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली;

Update: 2017-04-21 12:11 GMT

कौशाम्बी।  उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी के पश्चिम शरीरा क्षेत्र में प्रेमी युगल ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दुबौली गांव निवासी 20 वर्षीय जयचंद और 16 वर्षीय रेनू ने कल जहर खा लिया।

हालत खराब होने पर उन्हे मंझनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखकर इलाहाबाद के एसएलआर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में जयचंदी ने दम तोड दिया जबकि उपचार के दौरान रात में रेनू की भी मृत्यु हो गयी। जयचंद के पिता तुलसी ने मृतका के परिजनों पर उनके पुत्र को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
 

Tags:    

Similar News