फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय के अपोजिट काम करेंगी कैटरीना

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के अपोजिट काम करती नजर आयेंगी;

Update: 2019-04-22 12:46 GMT

मुंबई बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के अपोजिट काम करती नजर आयेंगी।

बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी फिल्म सिंबा की सफलता के बाद अक्षय कुमार को लेकर फिल्म सूर्यवंशी बना रहे हैं। काफी समय से अक्षय के अपोजिट अभिनेत्री की तलाश की जा रही थी।

अब इस फिल्म के लिये कैटरीना कैफ का चयन कर लिया गया है। अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ ने सिंह इज किंग, नमस्ते लंदन, दे दना दन जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 

फिल्मकार करण जौहर ने यह घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि बहुत स्वागत है सूर्यवंशी गर्ल का, साथ ही उन्होंने रोहित शेट्टी, कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार और अपनी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने फिल्म की रिलीज तारीख भी अगले वर्ष की ईद रखी है।

Welcoming the #Sooryavanshi girl on board, #KatrinaKaif! Releasing on Eid 2020!@akshaykumar #RohitShetty #HirooYashJohar #ArunaBhatia @apoorvamehta18 @RelianceEnt @RSPicturez #CapeOfGoodFilms @DharmaMovies pic.twitter.com/DDxt9pXLeq

— Karan Johar (@karanjohar) April 22, 2019


 

इस वर्ष जहां ईद के मौके पर कैटरीना कैफ की सलमान खान के साथ ‘भारत’ आ रही है, वहीं अगले साल सलमान खान की फिल्म ‘इंशाल्लाह’ से कैटरीना टकराएंगी। 

 

Full View

Tags:    

Similar News