महिलाओं की फिटनेस के लिए कैटरीना का नया अभियान

फिटनेस और जीवनशैली के अग्रणी ब्रांड रीबाक ने ब्रांड एंबेसडर कैटरीना कैफ के साथ ‘शी गाट री’ नया अभियान शुरु किया;

Update: 2019-11-21 17:43 GMT

नयी दिल्ली। फिटनेस और जीवनशैली के अग्रणी ब्रांड रीबाक ने ब्रांड एंबेसडर कैटरीना कैफ के साथ ‘शी गाट री’ नया अभियान शुरु किया है।

कंपनी ने गुरुवार को इस नये अभियान के बारे में बताया कि इसके माध्यम से विश्व भर में महिलाओं को फिटनेस की अपनी निजी अभिव्यक्ति को खोजने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अभियान का गीत और संगीत आकर्षक करने वाला है।

इस अभियान की वीडियो में फिल्म अभिनेत्री ने अपनी ऊर्जा और उत्साहपूर्ण दिनचर्या के बारे में बताया है। वीडियो में कैटरीन के फिट रहने की पूरी दिनचर्या को प्रदर्शित किया गया है।

फिल्म अभिनेत्री ने नये अभियान के संबंध में कहा,“रीबाक ब्रांड सदैव लोगों को अपने आप में फिट रखने के लिए प्रेरित करने को प्रयासरत रहा है। ‘शी गाट री ’ अभियान सभी को अपने भीतर की ‘री’खोजने के लिए प्रोत्साहित करेगा। ‘री’ की यह खोज वास्तव में फिट रहने की खुशी और जोश है।”

 

Full View

Tags:    

Similar News