‘भारत’ में कैटरीना, प्रियंका के साथ काम करेंगे सलमान

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म भारत में कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करते नजर आ सकते हैं;

Update: 2018-04-17 00:19 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म भारत में कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करते नजर आ सकते हैं।

सलमान खान को लेकर सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी सुपरहिट फिल्म निर्देशित कर चुके अली अब्बास जफर अब सलमान को लेकर फिल्म भारत बनाने जा रहे हैं।

फिल्म का निर्माण सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री करेंगे। यह फिल्म, ओड टू माय फादर नामक एक कोरियन फिल्म का रीमेक है।

फिल्म भारत में कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा की भी अहम भूमिकायें होगी। पहले इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आ रहा था फिर चर्चा हुयी कि प्रियंका ने फिल्म को करने से मना कर दिया है और अब कैटरीना फिल्म में होंगी। इसके बाद कहा गया कि कैटरीना नहीं, प्रियंका ही फिल्म की हीरोइन होंगी।

अब कहा जा रहा है कि कैटरीना और प्रियंका दोनों ही इस फिल्म में काम करेंगी। यह फिल्म 2019 में ईद पर रिलीज़ हो सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News