पाकिस्तानी गोलाबारी में कश्मीरी महिला की मौत

जम्मू एवं कश्मीर को बांदीपोरा जिले में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में बुरी तरह से घायल एक महिला ने आज दम तोड़ दिया;

Update: 2019-07-31 12:00 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर को बांदीपोरा जिले में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में बुरी तरह से घायल एक महिला ने आज दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बागतोर इलाके में रहने वाली रहमी भट की मंगलवार देर रात पाकिस्तान द्वारा दागे गए मोर्टार की चपेट में आने से मौत हो गई।

सूत्रों ने कहा, "उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर रेफर किया गया था, लेकिन बुधवार तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया।"

रिपोर्टों में कहा गया कि दो अन्य नागरिक भी गोलाबारी में घायल हुए हैं। 

सेना ने मंगलवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और सैन्य अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

Full View

Tags:    

Similar News