कश्मीर: आतंकवादी हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज एक पुलिस चौकी पर आतंकवादी हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-11 15:13 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज एक पुलिस चौकी पर आतंकवादी हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गये और एक अन्य घायल हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शोपियां के जैनापोरा में आतंकवादियों ने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया जिससे चार पुलिसकर्मी घायल हो गये। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी पुलिस चौकी से चार राइफल भी ले भागें। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गये हैं और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।