कश्मीर: पुलवामा में तीसरे दिन भी हड़ताल जारी
दक्षिणी कश्मीर के पुलवाम जिले के त्राल में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में जिले में आज तीसरे दिन भी हड़ताल जारी है।;
श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के पुलवाम जिले के त्राल में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में जिले में आज तीसरे दिन भी हड़ताल जारी है। त्राल एवं उसके आसपास के इलाकों में दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान आज भी बंद हैं और सड़कों से गाड़ियां गायब है।
सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में भी इसका प्रभाव पड़ा है। हालांकि दक्षिणी कश्मीर के अन्य इलाकों में जनजीवन सामान्य है। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े शहरों तथा तहसील मुख्यालयों में किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों तथा राज्य पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत पांच मार्च को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष आपरेशन समूह का एक जवान मंजूर अहमद शहीद हो गया था जबकि एक मेजर समेत सेना के पांच जवान घायल हो गये थे।