कश्मीर मुद्दे का हल सभी को संतुष्ट कर होना चाहिए : फारूक 

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज कहा कि कश्मीर समस्या के राजनीतिक समाधान की आवश्यकता है;

Update: 2019-07-11 16:24 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज कहा कि कश्मीर समस्या के राजनीतिक समाधान की आवश्यकता है और इस समाधान से सभी हितधारकों को संतुष्ट किया जाना चाहिए। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सांसद ने यहां एक समारोह से इतर मीडिया से कहा, "कश्मीर एक राजनीतिक समस्या है जिसके राजनीतिक समाधान की आवश्यकता है। कश्मीर समस्या के अंतिम समाधान को जम्मू, घाटी और लद्दाख क्षेत्र के लोगों को संतुष्ट करना होगा।"

उन्होंने कहा, "भारत और पाकिस्तान को भी ऐसा नहीं लगना चाहिए कि उन्हें धोखा मिला है।"

श्रीनगर के नसीम बाग इलाके में पार्टी के संस्थापक शेख मुहम्मद अब्दुल्ला की पत्नी और फारूक अब्दुल्ला की मां बेगम अकबर जहां के मकबरे पर अब्दुल्ला और अन्य नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता एकत्र हुए थे।

नेकां नेताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और फातेहा पढ़ा।

Full View

Tags:    

Similar News