कश्मीर : छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष जारी

कश्मीर घाटी में शैक्षणिक संस्थानों पर हुई झड़पों के दौरान गिरफ्तार किये गये छात्रों को रिहा कराने को लेकर विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को भगाने लिए सुरक्षा बलों ने आज गैस के गोले छोड़े;

Update: 2017-05-11 15:20 GMT

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में पिछले चार सप्ताह में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों पर हुई झड़पों के दौरान गिरफ्तार किये गये अपने साथियों को रिहा करने की मांग को लेकर विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आज आंसू गैस के गोले छोड़े।

बड़गाम के सरकारी डिग्री कॉलेज मागाम के कई छात्र कक्षाआें का बहिष्कार करके सड़कों पर उतर आये। प्रदर्शनकारी छात्र 15 अप्रैल को पुलवामा के डिग्री कॉलेज के छात्रों की पिटाई में कथित रूप से शामिल सुरक्षा बलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। छात्र झड़पों के दौरान गिरफ्तार किये गये छात्रों को रिहा करने की भी मांग कर रहे थे।

Tags:    

Similar News