कश्मीर : केबल ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार की शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने एक केबल ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2017-08-20 22:57 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार की शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने एक केबल ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि गोली लगने से घायल केबल ऑपरेटर ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "शोपियां में एक अस्पताल के बाहर स्थानीय टेलीविजन केबल सर्विस ऑपरेटर हिलाल अहमद मलिक पर हमलावरों ने कई गोलियां चलाईं। श्रीनगर के एक अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही मलिक ने दम तोड़ दिया।"

रविवार को इससे पहले पुलिस ने शोपियां जिले के ही नागबल इलाके में गोलियों से छलनी एक स्थानीय युवक का शव बरामद किया।
 

Tags:    

Similar News