कश्मीर: मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, 6 सुरक्षाकर्मी घायल
दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ में पिछले 24 घंटे के दौरान एक और आतंकवादी के मारे जाने के साथ ही अब तक मारे गये आतंकवादियों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है और छह सुरक्षाकर्मी घायल हुए है
By : एजेंसी
Update: 2017-07-04 10:52 GMT
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ में पिछले 24 घंटे के दौरान एक और आतंकवादी के मारे जाने के साथ ही अब तक मारे गये आतंकवादियों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है और छह सुरक्षाकर्मी घायल हुए है।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था। आतंकवादियों के खिलाफ अभियान को बाधित करने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आज गोलीबारी की और आंसू गैस के गोले छोड़े जिसमे चार लोग घायल हो गये।