कश्मीर :हिरासत में लिए गए अलगाववादी नेता यासीन मलिक
जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक को रविवार को अनंतनाग जिले से हिरासत में ले लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-15 17:02 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक को रविवार को अनंतनाग जिले से हिरासत में ले लिया गया है।
जेकेएलएफ सूत्रों ने बताया कि मलिक शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देकर लौट रहे थे। घर लौटते वक्त उन्हें उनके दो सहयोगियों के साथ हिरासत में ले लिया गया।
मलिक को 10 दिनों तक नजरबंद रखने के बाद शनिवार को ही रिहा किया गया था।