कर्नाटक: इलाज के दौरान मठ प्रमुख शिवकुमार स्वामी का निधन
कर्नाटक के तुमाकुरु में सिद्दगंगा पीठ के प्रमुख 111 वर्षीय शिवकुमार स्वामी का निधन हो गया
By : एजेंसी
Update: 2019-01-21 16:39 GMT
बेंगलुरू। कर्नाटक के तुमाकुरु में सिद्दगंगा पीठ के प्रमुख 111 वर्षीय शिवकुमार स्वामी का निधन हो गया है।
मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने आज इसकी घोषणा की।
कुमारस्वामी ने तुमाकुरु में मीडिया से कहा, "परम आदरणीय, स्वामीजी का फेफड़े के संक्रमण के इलाज के दौरान मठ में पूर्वाह्न् 11.44 बजे निधन हो गया।"
स्वामी को उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से हाल में कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।