कर्नाटक :सड़क हादसे में छह महिलाओं की मौत, 10 अन्य घायल

कर्नाटक में बेलगावी जिले के हीरेनंदी गांव में एक जीप आज तड़के गन्ने से लदे ट्रक से टकरा गई;

Update: 2018-12-04 13:44 GMT

बेलगावी । कर्नाटक में बेलगावी जिले के हीरेनंदी गांव में एक जीप आज तड़के गन्ने से लदे ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण छह महिलाओं की मौत हो गई तथा 10 अन्य लोग घायल हो गए। 

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार रेड्डी ने बताया कि दुर्घटना के समय मृतक दाह संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार जीप का चालक गोकाक तालुका के हीरेनंदी गांव में गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और जीप गोकाक झरने के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गयी। 

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में गंगव्वा हुलाली (31), येल्लव्वा पुजारी (45), कशव्वा खांडरी (69), येल्लव्वा गुंडप्पानवर (41), मल्लव्वा खांडरी (50) और रेणुका सोप्पडला (36) की मौत हो गयी। सभी सावाधत्ती तालुक के याराजरावरी और मदामगेरी गांव की निवासी थीं। 

रेड्डी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News