अपने ही वजन से गिर गई कर्नाटक सरकार : नड्डा
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शुक्रवार को कर्नाटक में कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसकी सरकार अपने ही वजन से गिर गई;
नई दिल्ली। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शुक्रवार को कर्नाटक में कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसकी सरकार अपने ही वजन से गिर गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के 50 दिनों का रिपोर्ट कार्ड देते हुए नड्डा ने मीडिया से कहा, "कर्नाटक सरकार के गिरने के पीछे कई कारण हैं। मैं कह सकता हूं कि यह अपने ही वजन से गिर गई।"
कर्नाटक में दो सप्ताह से अधिक के राजनीतिक घटनाक्रम के बाद एच. डी. कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली 14 महीने की कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन सरकार 23 जुलाई को राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल नहीं कर सकी।
मोदी सरकार के काम पर नड्डा ने कहा कि एक परंपरा है कि 100 दिनों के बाद एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाता है। उन्होंने कहा, "लेकिन, मोदी जी ने देश के सामने 50 दिवसीय रिपोर्ट कार्ड देने का फैसला किया।"
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सबसे महत्वपूर्ण निर्णयों में शुद्ध पेयजल सुविधा, शौचालय और गैस कनेक्शन के साथ 1.95 करोड़ घरों का निर्माण कराना है।