कर्नाटक सरकार ने किया पेट्रोल़ डीजल दो रुपए सस्ता

पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों से राहत देने के लिए कर्नाटक सरकार ने आज  दोनों ईंधनों पर शुल्क में कमी किए जाने की घोषणा की है;

Update: 2018-09-17 14:37 GMT

कलबुर्गी।  पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों से राहत देने के लिए कर्नाटक सरकार ने आज दोनों ईंधनों पर शुल्क में कमी किए जाने की घोषणा की है। सरकार के इस कदम से राज्य में पेट्रोल और डीजल दो रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा।

हैदराबाद कर्नाटक क्रांति दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने पेट्रोल और डीजल पर शुल्क घटाने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से दोनों ईंधन के दाम दो रुपए प्रति लीटर कम हो जायेंगे। घटे हुए दाम सोमवार की मध्यरात्रि से लागू होंगे।

कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी तरफ से यह कदम उठाकर लोगों को राहत दी है। उन्होंने कहा कि जनता पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से बहुत परेशान है और केंद्र सरकार को भी आम जनता को राहत देने के लिए कदम उठाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि विश्व में कच्चे तेल के दाम जब घट रहे थे उस दौरान सरकार ने नौ बार उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी। आंध्र प्रदेश पश्चिम बंगाल राजस्थान के बाद कर्नाटक चौथा राज्य है जिसने पेट्रोल और डीजल पर शुल्क कम किया है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए श्री कुमारस्वामी ने कहा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) की सरकार ने अनुच्छेद 376 में संशोधन कर इस क्षेत्र के लोगों के साथ न्याय कर विशेष दर्जा दिया था । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस सबसे पिछड़े इलाके के विकास के लिए काम करने में जटी हुई है। 

Full View

Tags:    

Similar News