कर्नाटक: जयनगर विधानसभा सीट के लिए 11 जून को चुनाव, अधिसूचना जारी

कर्नाटक में जयनगर विधानसभा सीट के लिए आगामी 11 जून को चुनाव की अधिसूचना आज जारी कर दी गयी।;

Update: 2018-05-18 17:37 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक में जयनगर विधानसभा सीट के लिए आगामी 11 जून को चुनाव की अधिसूचना आज जारी कर दी गयी।

जयनगर सीट पर गत 12 मई को पूर्व निर्धारित चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार बी एन विजयकुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो जाने के कारण रद्द कर दिया गया था।

अधिसूचना के मुताबिक 25 मई तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे तथा दूसरे दिन नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। अट्ठाइस मई तक नामांकन पत्र वापस लिए जायेंगे। मतदान 11 जून को सुबह सात से शाम छह बजे तक कराये जायेंगे और 13 जून को मतों की गणना की जायेगी।

भाजपा यहां से अपना उम्मीदवार खड़े कर सकती है जबकि कांग्रेस की ओर पूर्व गृहमंत्री की पुत्री सौम्या रेड्डी, जनता दल (सेक्यूलर) के काले गौड़ा और एक निर्दलीय रविकृष्ण रेड्डी पहले ही अपना नामांकन भर चुके हैं। इससे पहले राजराजेश्वरीनगर विधानसभा सीट पर 28 मई को मतदान और 31 मई को मतगणना कराये जाने की घोषणा की चुकी है। हाल में हुए चुनाव के दौरान एक फ्लैट से नौ हजार से अधिक मतदाता परिचयपत्र बरामद किये जाने के कारण इस सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया था।

जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी ने दो सीटों रामनगरम और चान्नापटना से चुनाव जीता है तथा एक निर्वाचन क्षेत्र से उनके इस्तीफा दिये जाने के बाद वह सीट भी रिक्त हो जायेगी। पार्टी सूत्रों ने संकेत दिया है कि  कुमारस्वामी चान्नापटना सीट छोड़ सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News