कर्नाटक : मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने किसानों की सब्सिडी के लिए 265 करोड़ रुपये किये जारी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने किसानों को सब्सिडी लाभ देने के लिए आज 265 करोड़ रुपये जारी किये
बेंगलुरु| कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने किसानों को सब्सिडी लाभ देने के लिए आज 265 करोड़ रुपये जारी किये। श्री सिद्दारमैया ने सब्सिडी राशि जारी करते हुए कहा कि यह राशि सीधे राज्य के 4.47 लाख किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में 12.03 लाख किसानों के लिए पहले भी 671 करोड़ रुपए जारी कर चुकी है और अब तक कुल 936 करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने आवास 'कृष्णा' पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उपायुक्तों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (जिला पंचायत) और क्षेत्रीय आयुक्तों से सूखे की स्थिति का जायजा लिया और स्थिति से निपटने के लिए जरूरी कदम पर चर्चा की। दिनभर चलने वाली बैठक में श्री सिद्दारमैया प्रत्येक जिले को सूखा राहत कार्य के लिए मंजूर धनराशि और व्यय का विवरण लेंगे।