कर्नाटक विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी ने जारी किया घोषणा पत्र

 कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मैंगलोर में आज अपना घोषणा पत्र जारी किया ।

Update: 2018-04-27 13:40 GMT

कर्नाटक। कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मैंगलोर में आज अपना घोषणा पत्र जारी किया ।

Congress President @RahulGandhi launches the #NavaKarnatakaManifesto in Mangaluru with CM @siddaramaiah, @DrParameshwara & other senior leaders. pic.twitter.com/gU5tBhjI4H

— Karnataka Congress (@INCKarnataka) April 27, 2018


 

LIVE: Manifesto release by CP Rahul Gandhi in Mangaluru. #NavaKarnatakaManifesto https://t.co/YH995mYVbe

— Congress (@INCIndia) April 27, 2018

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहाँ कर्नाटक के लोगों को ये बताने नहीं आया हूँ कि उनके लिए क्या अच्छा है, मैं यहाँ ये सुनने आया हूँ कि वो अपनी बेहतरी के लिए क्या सोचते हैं

I'm not here to tell the people of Karnataka what is good for them. I'm here to listen to what they think is good for them: Congress President @RahulGandhi #NavaKarnatakaManifesto #CongressMathomme

— Congress (@INCIndia) April 27, 2018

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता की मन की बात को ध्यान में रखकर घोषणा पत्र जारी किया गया है। हमारी सरकार ने अब तक अपने सारे वादे पूरे किए हैं। 

उन्होंने बताया कि ये ऐसा घोषणा पत्र नहीं है जिसे बंद कमरे में 3-4 लोगों ने बनाया हो। इसे हर जिले और हर समुदाय के पास जाकर तैयार किया गया है। 

This is not a manifesto that has been made by 3 or 4 people in a closed room. This is made by going to every single district and every single community: Congress President @RahulGandhi #NavaKarnatakaManifesto #CongressMathomme pic.twitter.com/g4ED62CpG3

— Congress (@INCIndia) April 27, 2018

अपने घोषणा पत्र को जारी करने के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लोगों को अपने 'मन की बात' कहते हैं, जबकि कांग्रेस का घोषणा पत्र कर्नाटक के लोगों के मन की बात को शामिल करता है। 

We have gone to the people of Karnataka and listened to what they want. Our manifesto is 'Mann ki Baat' of people of Karnataka: Congress President @RahulGandhi #NavaKarnatakaManifesto #CongressMathomme

— Congress (@INCIndia) April 27, 2018

कांग्रेस के घोषणा पत्र में 14 वर्ष तक की आयु के बच्चाें को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराने,किसानाें की आमदनी दुगनी करने, 18 से 23 वर्ष की आयु के कॉलेज जाने वाले छात्रों को स्मार्ट फोन देने का वादा किया है।

किसानों खेतिहर मजदूरों और कृषि क्षेत्र से जुडें अन्य लोगों की आधारभूत जीविकोपार्जन स्थितियां सुनिश्चित करने के लिए एक वैधानिक कृषक आमदनी आयोग गठित करने का आश्वासन दिया है।

किसानों को फसलों के उत्पादन, आधारभूत ढांचे और आैद्याेगिक क्षेत्रों पर ध्यान देेने की बात कही गई है।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया समेत कैबिनेट के बड़े चेहरे शामिल हुए।

Tags:    

Similar News