कर्नाटक: आटो और लॉरी की टक्कर में 4 लोगों की मौत

कर्नाटक में चित्रादुर्ग जिले के हीरायुर में आज एक आटो रिक्शा और लारी की जोरदार भिडंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हाे गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए;

Update: 2017-08-17 14:00 GMT

चित्रादुर्गा। कर्नाटक में चित्रादुर्ग जिले के हीरायुर में आज एक आटो रिक्शा और लारी की जोरदार भिडंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हाे गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लारी चल्लाकेरे से हीरायुर जा रही थी और यह आटोरिक्शा विपरीत दिशा से आ रहा था और इसी दौरान यह घटना हुई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हाे गई और दो अन्य घायल हो गए।

घायलों को हीरायुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  दुर्घटना के बाद लारी चालक फरार हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News