करंदलाजे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, येद्दियुरप्पा सिद्ध करेंगे बहुमत
भाजपा ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री बी एस येद्दियुरप्पा विधानसभा में 120 से अधिक विधायकों के साथ सदन में बहुमत सिद्ध कर देंगे। ;
बेंगलुरु। कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री बी एस येद्दियुरप्पा विधानसभा में 120 से अधिक विधायकों के साथ सदन में बहुमत सिद्ध कर देंगे।
राज्य भाजपा की महासचिव शोभा करंदलाजे ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा “ उच्चतम न्यायालय ने कल चार बजे सदन में बहुमत सिद्ध करने का आदेश दिया है। भाजपा इसका स्वागत करती है और उसे पूरा विश्वास है कि भाजपा के विधायकों और पार्टी को समर्थन देने वालों के साथ बहुमत सिद्ध कर दिया जायेगा।”
इस सवाल के जवाब कि भाजपा कैसे बहुमत सिद्ध करेगी, भाजपा नेता ने कहा “ पहले ही कईं विधायक हमारे संपर्क में हैं, भाजपा को 120 से अधिक विधायक समर्थन कर रहे हैं और सदन में बहुमत सिद्ध करने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी।”
कर्नाटक विधानसभा के 15 मई को आये नतीजों में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला। राज्यपाल वजूभाई वाला ने 104 विधायकों वाले सबसे बड़े दल भाजपा के नेता बी एस येद्दियुरप्पा को सरकार बनाने का न्यौता और 15 दिन के भीतर सदन में बहुमत सिद्ध करने को कहा था।
राज्यपाल के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस,जनता दल (सेक्युलर) और अन्य ने उच्चतम न्यायालय में अपील की । इस मामले में न्यायालय ने मुख्यमंत्री को कल शाम चार बजे सदन में बहुमत सिद्ध करने का आदेश दिया।