नई वेब सीरीज के लिए करण ने अपनी भौहें कतरी

अभिनेता करण वाही आगामी वेब शो के लिए अपने लुक में बदलाव लाने की पुरजोर कोशिश कर रहे;

Update: 2019-12-03 17:47 GMT

मुंबई। अभिनेता करण वाही आगामी वेब शो के लिए अपने लुक में बदलाव लाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। अपने किरदार के लिए नए लुक में पूरी तरह से घुसने के लिए करण ने अपनी भौहों को थोड़ा कतर दिया है।

करण ने कहा, "मैं इसमें बहुत कैजुअल, लेकिन थोड़ा हटके दिख रहा हूं। मैंने अपने बालों को हाइलाइट कराया है और अपने आइब्रो में भी एक छोटा सा कट लगाया है, जो मेरे किरदार को दिलचस्प बनाता है।"

View this post on Instagram

SELFIEEEEE day...

A post shared by Karan Wahi 💜 (@karanwahi) on

अभी तक शीर्षकविहीन हॉटस्टार की इस परियोजना में करण, लारा दत्ता के विपरीत नजर आएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News