‘दिल मिल गए’ के अभिनेता करण परांजपे का निधन

छोटे परदे के हिट शो ‘दिल मिल गए’ में जिग्नेश यानि जिग्गी का रोल निभाने वाले करण परांजपे का निधन हो गया है;

Update: 2018-03-27 16:07 GMT

नई दिल्ली।  छोटे परदे के हिट शो ‘दिल मिल गए’ में जिग्नेश यानि जिग्गी का रोल निभाने वाले करण परांजपे का निधन हो गया है। करण ने मात्र 26 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। करण के मौत की असली वज़ह अभी सामने नही आई है। 

करण का निधन 25 मार्च को हुआ था और उनकी मां ने उन्‍हें घर में मृत हालत में पाया। करण अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।  खबरों की मानें तो करण को नींद में हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से करण की मौत हुई। 

करण की इस तरह अचानक मौत से परिवार वाले सदमे में हैं। 

Tags:    

Similar News