करण जौहर ने मलाइका को बताया टैलेंट की दुकान

 बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करण जौहर , मलाइका अरोड़ा को टैलेंट की दुकान मानते;

Update: 2018-10-10 13:42 GMT

नई दिल्ली । बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करण जौहर , मलाइका अरोड़ा को टैलेंट की दुकान मानते हैं।

रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट का नया सीजन 20 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। शो के तीनों जज करण जौहर , मलाइका अरोड़ा और किरण खेर ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने शुरू कर दिए हैं।इस वीडियो को करण जौहर शूट करते हैं और मलाइका अरोड़ा से शुरुआत होती है।

वीडियो में मलाइका अरोड़ा कहती हैं कि आज की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है। फिर करण किरण से मुखातिब होते हैं और कहते हैं कि आईजीटी की एक और क्वीन। करण जौहर किरण से पूछते हैं कि भारत में कितना टैलेंट है, तो किरण कहती हैं कि मुझे देख लो टैलेंट ही टैलेंट है, आपको देख लो करण टैलेंट ही टैलेंट है, और मलाइका तो टैलेंट की देवी हैं ही। इस पर करण जौहर कहते हैं कि मलाइका टैलेंट की दुकान हैं ।

Tags:    

Similar News