सोशल मीडिया पर करण की कविता फैंस को आई पसंद

फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है, और साथ ही में मजाकिया अंदाज में एक कविता भी लिखी है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं।;

Update: 2022-04-25 12:15 GMT

फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने अपने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rockey Aur Rani ki Prem Kahani) के अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है, और साथ ही में मजाकिया अंदाज में एक कविता भी लिखी है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर के साथ लिखा, "सो मच जोश और जज्बाती जवानी, प्रीतम की धमाकेदार धुन भी सुनानी, गरम धर्म का स्वैग तो देखो, बस हमारी पसंदीदा जया जी की तस्वीर मत खींचो!"

"अब उनकी बेशुमार तारीफ करनी है लाजमी, द वन एंड ओनली शबाना आजमी! और फिर गुच्ची में लिपटा रणवीर रॉकी के रूप में, इश्क के घोड़े पे सवार जैसे आशिक जॉकी! बॉक्स ऑफिस की महारानी हमारी आलिया रानी, क्या फिर बनेगा दुल्हनियां इन दिस कहानी?"

उन्होंने फिल्म की रिलीज की तारीख का जिक्र करते हुए अपनी कविता का समापन किया।

"इन सबका करे आप इंतजार, वी आर कमिंग सून इश्क वाला प्यार! हैशटैग रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आ रही है 10 फरवरी 2023 को!"

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की 'गली बॉय' के बाद दूसरी फिल्म होगी जिसमें रणवीर और आलिया एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे।

Tags:    

Similar News