कैराना उपचुनाव: 73 मतदान केंद्रों पर पुर्नमतदान की सिफारिश

कैराना संसदीय क्षेत्र के लिये कल सम्पन्न हुये उपचुनाव में अधिकारियों ने पांच विधानसभा क्षेत्रों के 73 मतदान केन्द्रो पर पुर्नमतदान की सिफारिश की है। ;

Update: 2018-05-29 14:32 GMT

शामली। कैराना संसदीय क्षेत्र के लिये कल सम्पन्न हुये उपचुनाव में अधिकारियों ने पांच विधानसभा क्षेत्रों के 73 मतदान केन्द्रो पर पुर्नमतदान की सिफारिश की है। 

अाधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पुर्नमतदान का प्रस्ताव निवार्चन आयोग के पास मंजूरी के लिये भेज दिया गया है। यदि पुर्नमतदान की मंजूरी मिलती है तो बुधवार को यहां फिर से मतदान कराया जायेगा जबकि मतगणना पहले से तय तारीख 31 मई को होगी। 

उन्होने बताया कि अधिकांश क्षेत्रों में पुर्नमतदान के लिये वीवीपैट की गडबडी जिम्मेदार है। इस बीच पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने शामली और सहारनपुर जिला प्रशासन से 73 बूथों पर सुरक्षा बलों को रोकने के निर्देश दिये हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार अत्यधिक गर्मी की वजह से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी आयी।

Tags:    

Similar News