कपिल शर्मा बने पापा, बधाइयों का तांता

अभिनेता व कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर में एक नन्हीं मेहमान आई;

Update: 2019-12-10 14:41 GMT

नई दिल्ली। अभिनेता व कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर में एक नन्हीं मेहमान आई है। कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने एक बेटी को जन्म दिया है। इस खबर के बाद इस दंपति के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है। कपिल ने आज ट्विटर पर इस खुशखबरी का ऐलान किया कि अब वह और गिन्नी माता-पिता बन गए हैं।

उन्होंने लिखा, "बेटी का जन्म हुआ है। आपकेआशीर्वाद की जरूरत है। सभी को ढेर सारा प्यार। जय माता दी।"

Blessed to have a baby girl 🤗 need ur blessings 🙏 love u all ❤️ jai mata di 🙏

— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 9, 2019

कपिल के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर प्यार बरसाया, जिनमें फिल्म जगत के सितारे, क्रिकेटर्स, राजनेता और गायक सभी शामिल हैं।

अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कपिल को बधाई देते हुए लिखा, "आपको प्यारी-सी बच्ची के लिए हार्दिक बधाई।"

पंजाबी गायक गुरु रंधावा ने लिखा, "बधाई हो मेरे पाजी। अब मैं आधिकारिक तौर पर चाचा बन गया हूं।"

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने कपिल के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "बधाई हो। ईश्वर बच्ची को सारी खुशियां दें।"

कपिल के सह-कलाकार कीकू शारदा ने कहा, "बधाई हो भाई, तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। खुशियों का स्वागत है।"

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी इस खुशखबरी के लिए कपिल को बधाई दी है।

कपिल ने अपने करीबी दोस्त गिन्नी चतरथ से पिछले साल दिसंबर में शादी की थी।

Full View

 

Tags:    

Similar News